स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मरीजों के हित में लिया कड़ा फैसला

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के मरीजों के हित में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने अब प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आई.जी.एम.सी. में खुले जैनरिक स्टोर को 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया है। अब मरीजों को 22 फरवरी से 24 घंटे नि:शुल्क जैनरिक दवाइयां मिलेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि नि:शुल्क जैनरिक औषधि केंद्र प्रतिदिन 24 घंटे खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश द्वारा अधिसूचित सभी दवाइयां मरीजों को नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी और ये दवाइयां इंडोर तथा आऊटडोर सभी मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में नए सुधार किए जा रहे हैं। वहीं राज्य में एंबुलेंस सेवा को लेकर बार-बार आ रही शिकायतों और इसमें पूरी व्यवस्था न होने से स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार खासे नाराज हैं।