जीत के लिए प्रचार में सीएम सहित उतरे 8 मंत्री

खबरें अभी तक। मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी में खींचतान चल रही है. इस सीट को अपने नाम करना दोनों पार्टियों के लिए साख का सवाल बन गया है.

आलम यह है कि बीजेपी केवल मुंगावली विधानसभा सीट पर सीएम समेत 8 मंत्रियों का रोड शो करवा रही है.

यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले 38 गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से मुलाक़ात की. उन्होंने कहा कि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में विधायक कांग्रेस के थे और सांसद तो कई वर्षों से कांग्रेस के हैं. इसी कारण यहां विकास नहीं हुआ है.

कांग्रेस मुंगावली में चुनाव प्रचार के लिए आज कांग्रेस सांसद कमलनाथ, दीपक बाबरिया को उतार रही है.

उधर, कोलारस में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को चुनावी सभा की. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि बीजेपी मुंगावली में विकास नहीं कर पाई है क्योंकि उनकी मंशा विकास की नहीं है.