UP Investors Summit: पीएम मोदी ने यूपी को दिया डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का तोहफा

खबरें अभी तक। दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समि का उद्घाटन करने लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का तोहफा दिया. समिट को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में 20 हजार करोड़ रुपये की निवेश की संभावना है. इतना ही नहीं करीब 2.5 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी, जो उत्तर प्रदेश को 21वीं सदी में नई बुलंदियों पर ले जाएगा.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “आज इस अवसर पर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा भी करने जा रहा हूं. इस वर्ष बजट में प्रस्ताव रखा गया था कि देश में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स का निर्माण किया जाएगा. इनमें एक यूपी में प्रस्तावित है. बुंदेलखंड के विकास को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए, अब ये तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा. इस प्रोजेक्ट में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश का अनुमान है. इसकी वजह से ढाई लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा.”