अपनी गेंदबाजी को और बेहतर बनाने के लिए बुमराह इस तरह से जिम में बहा रहे है पसीना

खबरें अभी तक। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की रैकिंग में छा गए हैं. मौजूदा गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं. दोनों की समान रेटिंग (787) है. इसके साथ ही 24 साल के बुमराह ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वनडे में पदार्पण के बाद सबसे कम अवधि में भारतीय गेंदबाजों के आईसीसी रैंकिग में टॉप पर पहुंचने की बात करें, तो बुमराह ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वनडे में डेब्यू से 755 दिनों के अंदर यह उपलब्धि हासिल की, जबकि रवींद्र जडेजा 1635 दिनों में नंबर-1 पर पहुंचे थे. बुमराह ने अपना पहला वनडे 23 जनवरी 2016 को खेला था.