इनसो के पांच दिन के अनशन के आगे खट्टर सरकार ने घुटने टेके

खबरें अभी तक। हिसार में इनसो के पांच दिन के लंबे संघर्ष के बाद आखिर खट्टर सरकार बैक फुट पर आ गई और छात्र नेताओं के अनशन के आगे घुटने टेकते हुए। छात्र संघ चुनाव करवाने की सभी आठों मांगे मान ली है। लिखित आश्वासन के बाद अनशन पर बैठे दिग्विजय सिंह चौटाला सहित सात छात्र नेताओं ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।

जीजेयू के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की और से देर शाम को लिखित पत्र सांसद दुष्यत चौटाला को सौपा गया। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कुलपति द्वारा दिए गए लिखित पत्र धरने पर बैठे छात्रों को पढ कर सुनाया।

प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से भेजे गए पत्र को से जीजेयू के कुलपति डॉ टंकेश्वर कुमार छात्र संघ चुनाव की सभी शर्ते लिखित रूप में स्वीकारने की प्रति अनशनकारियों को सौंपी। हरियाणा सरकार ने इनसो की मांगों को मानते हुए कहा कि सितम्बर 2018 में छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी और पंजाब व दिल्ली के पैटर्न के अनुसार करवाये जाएंगे ।