दुल्हन के जोड़े में पेपर देने कॉलेज एग्जाम देने पहुंची छात्रा

खबरें अभी तक। आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में एक छात्रा रात भर जागकर फेरे लेने के बाद सुबह दुल्हन के जोड़े में पेपर देने कॉलेज एग्जाम देने पहुंच गई। दुल्हन छात्रा की पढ़ाई के प्रति ललक देख कर कॉलेज ने मिसाल पेश करते हुए उसके लिए कार मंगवाई और उसकी विदाई की। कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारे के लिए इससे अच्छी मिसाल क्या होगी।

बता दें, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के शाहदरा में रहने वाली सपना का मंगलवार को यूपी बोर्ड का कम्प्यूटर का एग्जाम था। सपना और उसके परिवार की मर्जी से सोमवार को उसकी शादी हुई थी। मंगलवार सुबह फेरे होने के बाद सपना ने अपनी मां से पेपर देने की बात कही तो मां-बाप ने उसका सहयोग करते हुए उसे एग्जाम देने जाने की इजाजत दे दी। सपना की इस हिम्मत को देखकर कॉलेज स्टॉफ बहुत खुश हुआ और प्रि‍ंसि‍पल बी. दास ने उसकी पेपर के बाद स्पेशल विदाई की।