जींद में तीन दिवसीय कबड्डी का आयोजन किया गया

खबरें अभी तक। जींद में तीन दिवसीय कबड्डी का आयोजन किया गया ।  हरियाणा प्रदेश के परिवहन मंत्री ने आज इस 1 करोड़ की कबड्डी का शुभारंभ किया। इस कबड्डी का रंगारंग शुभारंभ किया गया। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा प्रदेश खिलाडिय़ों को सुरक्षित भविष्य प्रदान करने वाला देश का एक मात्र राज्य बन गया है।

युवाओं को बुराईयों से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। जिस देश एवं प्रदेश में खेलों का स्तर जितना ऊंच्चा होगा। वह प्रदेश विकास के मामले में उतना ही तेजी से विकास करता है। जींद के एकलव्य स्टेडियम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल, मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजेश गोयल, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका तथा खेल विभाग के निदेशक जगदीप सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे….