27 वें ताज महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ

खबरें अभी तक। 27 वें ताज महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उद्घाटन के लिए आमंत्रण भेजा गया था, मगर वे नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि परंपरागत कार्यक्रमों से अलग हटकर इस बार पेश हो रहे कुछ कार्यक्रमों को लेकर विवाद होने के चलते उन्होंने दूरी बनाई।

उनके स्थान पर स्थानीय सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन रमाशंकर कठेरिया ने फीता काटकर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। 18 से 27 फरवरी के बीच 10 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देशभर के 1800 कलाकार प्रस्तुतियां देंगे, वहीं 350 शिल्पी कला का प्रदर्शन करेंगे।

इस बार ताज महोत्सव का स्वरूप बदला नजर आया। पुरानी परिपाटी को छोड़कर पहले दिन मुख्य कार्यक्रम के रूप में नृत्य नाटिका श्रीराम की प्रस्तुति हुई। इसी वजह से विपक्षी दलों ने ताज महोत्सव के भगवाकरण का आरोप लगाया। माना जा रहा है कि इन्हीं वजहों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताज महोत्सव से दूरी बनाई।