पाक की चालबाजियों का जवाब देंगे बीएसएफ के ये जांबाज़ कमांडो

खबरें अभी तक। ग्वालियर के टेकनपुर में कमांडो फैक्ट्री के नाम से जाना जाने वाला BSF की एकेडमी खास तरीके के उन कमांडोज को ट्रेंड करती है, जो पाकिस्तान की तरफ से होने वाली किसी भी चालबाजी को जवाब दे सकते हैं. यह कमांडो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान आर्मी की तमाम कोशिशों को ध्वस्त करने में सक्षम है. ये कमांडो पानी के रास्ते आने वाले आतंकवादियों को एम्फिबियन कमांडो के जरिए ढेर करेगी, तो चोर गली या फिर खतरनाक उबड़-खाबड़ रास्तों से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को स्नाइपर कमांडो के जरिए ढेर कर देगी.

बीएसएफ के ये जांबाज़ कमांडो, शार्प शूटिंग की ख़ास ट्रेनिंग के बाद नए तरीक़े से तैयार हो रहे हैं. ये सभी कमांडो LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की चालबाजियों पर नजर रखेंगे. आतंकवादियों को सीमा में घुसते ही ढेर कर देंगे. ये कमांडो बीएसएफ के टेकनपुर अकादमी में तैयार हो रहे हैं.

पाक के sniping और उनके BAT एक्शन से निपटने में पूरी तरह ये कमांडो सक्षम हैं. आतंक के घुसपैठ वाले नदी-नालों पर हाईटेक नज़र रखेंगे. ट्रेनिंग के बाद जम्मू-कश्मीर के सभी नदी और नालों पर ये BSF के खास एम्फिबियन कमांडो तैनात होंगे.

इस समय रिपोर्ट के मुताबिक 400 आतंकी पाकिस्तान के अलग-अलग लांचिंग कैंप पर मौजूद हैं. ये भारत में घुसने की फिराक में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की बैट और स्नाइपर बड़े हमले करने की फिराक में हैं. इसके साथ आईईडी प्लांट का खतरा बढ़ रहा है. पाकिस्तान के गोए, स्कर्दू, मुजफ्फराबाद, गढ़ी हबीबुल्लाह, ठंडी कस्सी इलाके के लांचिंग पैड से घुसपैठ के पिछले 20 दिन में 18 इंटरसेप्ट पकड़े गये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी कश्मीर घाटी में हजीन से लेकर बांदीपूरा तक 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच अटैक करने की फ़िराक़ में हैं. रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कुपवाड़ा के कुंदर इलाके में भी आतंकी हमला कर सकते हैं. ये बड़े अटैक जैश के आतंकी प्लान कर रहे हैं. पिछले दिनों कश्मीर में सुरक्षाबलों पर कई हमले हुए हैं.