शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी

खबरें अभी तक। फतेहाबाद में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। दरअसल यूटयूब पर एक लड़की के वीडियो वायरल होने के बाद से कई स्कूलों ने इस वीडियो पर चिंता जाहरि की हैं। स्कूलों का कहना है कि ऐसी अश्लील वीडियो और गानों से स्कूली बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।

वहीं स्कूलों में आयोजित होने वाली फेयरवेल पार्टियों में अध्यापकों द्वारा निर्धारित गानों, डांस और कल्चरल एक्टिविटी करने के आदेश, और कार्यक्रम में वीडियो बनाने पर रोक लगाई है और कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा अधिकारी का कहना है कि साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का वीडियो देखा नहीं है लेकिन इस वीडियो के बारे में जितना सुना है उससे इतना जरुर है कि इस वीडियो के जरिए स्कूली बच्चों पर गलत असर पढ़ सकता है।