झज्जर स्कूल में छात्राओं को बंधक बनाने का मामला

खबरें अभी तक। झज्जर स्कूल में छात्राओं को बंधक बनाने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है  कि हास्टल वार्डन ने करीब दो घंटे तक छात्राओं को बंधक बना कर रखा। इस दौरान कुछ छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ गई, जिसमें एक छात्रा को गंभीर हालात में मडिकल में भर्ती कराया गया।

छात्राओं का आरोप है कि करीब 130 छात्राओ को देर रात धोखे से हास्टल वार्डन द्वारा उन्हे कमरे में बंद कर दिया और पिछे से उनके रूम में रखे सामान की तलाशी लेनी  शुरू कर दी। छात्राओ का आरोप है कि हास्टल वार्डन ने छात्राओ के पास फोन न रखने की हिदायत दे रखी है। जिस पर दो हजार का जुर्माना भी लगाया जाता है।

छात्राओ का आरोप है कि उन्हे हास्टल में कैदियों की तरह रखा जाता है। उनके पहनावे पर हास्टल स्टाफ की तरफ से अभद्र व्यवहार किया जाता है। छात्राओ की मांग है कि हास्टल वार्डन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और उन्हे फोन रखने की अनुमति दी जाए। ताकि वो दूर रहकर अपने घरवालो से भी बात कर सके।