सांसद सैनी बोले- भाजपा रखे चाहे निकाले अब परवाह नहीं, सिद्धांतों खिलाफ थी जींद रैली

भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने एक बार फिर विद्रोही तेवर दिखाया है। वह जींद में आयोजित भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की रैली में नहीं गए। उन्‍हाेंने कहा कि यह युवा हुंकार रैली सिद्धांतों को ताक पर रखकर आयोजित की गई। इसी कारण उन्‍होंने रैली से दूर रहना ही उचित समझा। भाजपा उनको रखे चाहे पार्टी से निकाले इसकी अब परवाह नहीं है।

सांसद सैनी काफी समय से विद्रोही तेवर अपनाए हुए हैं आैर राज्‍य सरकार पर हमले भी करते रहे हैं। उनका केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह से भी टकराव होता रहा है।

 कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद बृहस्‍तपतिवार को जींद में आयोजित अमित शाह की रैली में नहीं पहुंचे तो कयासों और चर्चाआें का दौर शुरू हो गया। इस रैली में सैनी को छोड़कर राज्‍य से भाजपा के सभी सांसद मौजूद थे। इसके बाद यह भी चर्चाएं शुरू हो गईं कि सैनी ने भाजपा से किनारा करने को पूरी तरह से फैसला कर लिया है। वैसे भी कुछ समय पहले राजकुमार सैनी ने घोषणा की थी कि वह जल्‍द ही अपनी पार्टी बनाएंगे और हरियाणा में विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।