RBI की चेतावनी, बैंक शाखाओं को सभी सिक्के स्वीकार करने होंगे, नहीं तो होगी कार्रवाई

खबरें अभी तक। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को आगाह किया है कि ग्राहकों से सभी मूल्य वर्गो के सिक्के स्वीकार किए जाएं। इस निर्देश का उल्लंघन होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

आरबीआइ ने कहा है कि उसके द्वारा बैंक शाखाओं में काउंटरों पर ग्राहकों से सभी मूल्य वर्गो के सिक्के लेने की सलाह दिए जाने के बावजूद शिकायतें आ रही हैं। इन शिकायतों के अनुसार ग्राहकों से बैंकों में सिक्के स्वीकार किए जाने से इन्कार किया जा रहा है। यही वजह है कि छोटे दुकानदार सिक्के लेने के इन्कार कर रहे हैं। इससे आम लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।

आरबीआइ ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी सभी बैंक शाखाओं को सिक्के लेने के लिए आदेश दें। शाखाओं में सभी सिक्के स्वीकार किए जाए, भले ही वे खाते में जमा किये जा रहे हों या नोट की मांग की जा रही हो।

 दस रुपये के असली नकली सिक्कों की उहापोह के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर स्पष्ट किया है कि उसकी तरफ से जारी सभी 14 तरह के सिक्के वैध हैं। आरबीआइ ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी शाखाओं को इन्हें स्वीकार करने का निर्देश जारी करें।