सरकार बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं-संतोष दहिया

खबरें अभी तक। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की कुरुक्षेत्र जिले की ब्रांड अंबेसडर संतोष दहिया ने कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। और अपने की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर अमल नहीं कर रही है। संतोष दहिया ने ये बात डीएवी कॉलेज चीका और सराओ पब्लिक स्कूल बदसुई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

सरकार की ओर से ब्रांड अंबेसडर होने के बावजूद उसी के खिलाफ आवाज़ उठाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पद पर केवल उनकी नियुक्ति कर देने से महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।उन्होंने साथ ही कहा कि वो अपना दायित्व बखूबी पूरा कर रही हैं लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कोई सुविधा मुहैया नहीं करवाई जाती।

पीएम को तीन बार चिट्ठी लिखने के बाद उन्हें मेनका गांधी से मिलने को कहा गया लेकिन बार बार समय मांगने के बावजूद मेनका गांधी की तरफ से उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है।