खनन के कारोबार से जुड़े कई जगहों पर छापेमारी

खबरें अभी तक।  पांवटा साहिब में आयकर विभाग की टीम ने रियल स्टेट और खनन के कारोबार से जुड़े कई जगहों में छापेमारी की  इस दौरान उन्होंने एक व्यापारी के दफ्तर में दबिश भी दी और जरुरी दस्तावेज अपने कब्जो में लिए। बताया जा रहा है की कुछ ही वर्षो में ये व्यापारी बड़े कारोबारियों में शामिल हो गया और बहुत सारी सम्पति का मालिक भी बन गया।

जानकारी के मुताबिक जिस हिसाब से व्यापारी का कारोबार चल रहा है उस हिसाब से आयकर नहीं चुकाया गया। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर आवश्यक दस्तावेज खंगाले और कुछ रिकॉर्ड जब्त किए।  इस छापेमारी के बारे में आयकर विभाग के अधिकारीयों ने मीडिया को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।  फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।