जंजैहली विवाद को शांत करने के लिए कवायद शुरू

खबरें अभी तक। जंजैहली विवाद को शांत करने के लिए सरकार की ओर से कवायद शुरू हो गई है। जय राम सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने संघर्ष समिति के साथ मंत्रणा शुरू की है। वहीं समस्या के हल के लिए सामने आए सुझावों पर मंथन जारी है। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन कर रहे संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से बातचीत के लिए आज शिमला आ रहा है।

जिसमें कहा गया है कि अगर बातचीत असफल रही तो 17 फरवरी से अनिश्चित कालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इससे पहले कल भी आंदोलन जारी रहा। जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने मुंह पर पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकाला। वहीं इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के नाम एक पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने इस मामले को आपसी तालमेल के साथ सुलझाने की प्रार्थना की है।