PNB महाघोटाले ने देश में मचाया सियासी तूफान

खबरें अभी तक। देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले ने देश में नया सियासी तूफान ला दिया है। लगभग 11 हजार 360 करोड़ रुपये के फ्रॉड में अरबपति नीरव मोदी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित एक ब्रांच में 11 हजार 360 करोड़ रुपए के फ्रॉड ट्रांजैक्शन मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई है।

इस मामले में अरबपति ज्वैलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इस मामले में ईडी ने देशभर में कई जगह छापेमारी भी की है। छापेमारी के बाद सीबीआई ने मुंबई के हाजी अली दरगाह के पास वर्ली में स्थित नीरव मोदी का घर भी सील कर दिया है। नीरव मोदी ने PNB को खत लिख कहा है कि वे सभी पैसे लौटाने को तैयार हैं। उन्होंने इसके लिए 6 महीने का समय मांगा है।

साथ ही ये भी कहा है कि मैं फायर स्टार डायमंड्स के जरिए पैसे लौटा दूंगा, जिसकी कीमत 6400 करोड़ रुपए है। वहीं इस मामले पर ED ने विदेश मंत्रालय को नीरव मोदी और उनकी पत्नी का पासपोर्ट रद्द करने के लिए कहा हैं।