सेंसेक्स 141 अंक लुढ़क कर 34297 के स्तर पर, मेटल शेयर्स में हुई खरीदारी

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141 अंक बढ़कर 34297 के स्तर पर औऱ निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ 1051 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.05 फीसद और स्मॉलकैप 1.45 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में खरीदारी-

 सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फार्मा, पीएसयू और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (0.37 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.60 फीसद), एफएमसीजी (0.41 फीसद), आईटी (0.30 फीसद), मेटल (0.73 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.67 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 30 हरे निशान में, 19 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, बीपीसीएल, आइसीआइसीआइ बैंक, वेदांता लिमिटेड, हिंदपेट्रो के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट इँडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सिप्ला, ऑरोफार्मा, भारतीएयरटेल और टाटा स्टील के शेयर्स में हुई है।

करीब 11.15 बजे

भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। करीब 11.15 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 34377 के स्तर पर और निफ्टी 67 अंक की बढ़त के साथ 10568 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.06 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.36 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखी जा रही है। वहीं निफ्टी में शुमार शेयर्स में से सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, इंफोसिस, आइसीआइसीआइ बैंक और एचडीएफसी के शेयर्स में है।