फतेहाबाद: घर के बाहर खेल रहे 4 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोचा

फतेहाबाद में कुतो का आतंक जारी है. गांव धनी माजरा में घर के बार खेल रहे 4 साल के बच्चे को अकेला पा कर आधा दर्जन कुत्तों ने बच्चें पर हमला बोल बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार 4 साल का बच्चा जब घर के बाहर खेल था और बच्चे की मां खेत मे हरा चारा लेने गई थी तो अचानक कुत्तों ने बच्चे पर हमला बोल दिया. इसे देख आसपास के लोगों ने काफी मश्कत के बाद छुड़वाया.

बच्चे को नागरिक अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर उसका इलाज करवाया गया. डॉक्टर लीला देवी ने बताया कि कुतों द्वारा बच्चे को काटने से काफी गहरे घाव हो गए हैं. घाव भरने के लिए एंटी रैबीज द्वारा ट्रीटमेंट किया गया है.

डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हालत गम्भीर है और बच्चे का इलाज जारी है. बच्चे की हालत और ज्यादा गम्भीर होती है तो पीड़ित बच्चे को रेफर किया जा सकता है.

वहीं इस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन आवारा कुत्ते किसी न किसी को काटते रहते हैं लेकिन प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं निकाल रहा.