लोक संस्कृति का संगम मंडी शिवरात्रि महोत्सव आज से, सीएम करेंगे आगाज

खबरें अभी तक। मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का वीरवार को विधिवत रूप से आगाज होगा. सात दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का आगाज सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर दोपहर 2 बजे करेंगे. इस दौरान सीएम पहले राजा माधव राय मंदिर में पूजन करेंगे. इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी. सीएम के साथ रहेंगे कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह और अनिल शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

प्रशासन ने इस आयोजन को लेकर संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली है. 200 के करीब से देवी-देवता मंडी पहुंच चुके हैं. प्रशासन ने कुल 216 देवी-देवताओं को इस आयोजन के लिए निमंत्रण दिया है. ये सभी देवी देवता पारंपरिक शोभायात्रा में शिरकत करेंगे. महोत्सव को लेकर मंडी में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

15 फरवरी से शुरू हो रहा यहा महोत्सव 21 जनवरी को समाप्त होगा. राज्यपाल इसका समापन करेंगे. इस दौरान नाइट प्रोग्राम भी होंगे. इनमें प्रदेश और बॉलीवुड के नामी कलाकार परफार्म करेंगे.मंडी जनपद के आराध्य देव कमरूनाग भी मंडी के टारना में विराजमान हो चुके हैं. इन्हें के यहां पर पहुंचने पर इस महोत्सव का आगाज होता है.