सावधान!..आपके आधार कार्ड से जालसाज खरीद रहे फर्जी सिम

सावधान! आपके आधार कार्ड से फर्जी सिम बिक रही हैं। जालसाजों का नेटवर्क मप्र व जम्मू कश्मीर से लेकर 22 राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह के सदस्यों ने वाट्सएप पर ढाई सौ ग्रुप बनाकर पांच हजार ठगों को जोड़ रखा है। इनमें सिम विक्रेता, दुकानदार, छात्र व व्यापारी शामिल हैं। यह खुलासा बायोटेक फाइनल के छात्र ने किया है, जिसे बुधवार को साइबर सेल ने धोखाधड़ी के आरोप में उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया।

ऐसे होती थी ऑनलाइन धोखाधड़ी –

एसपी (साइबर) जितेंद्र सिंह के मुताबिक पिछले दिनों साइबर सेल ने सोहेल नामक युवक को ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उससे हुई पूछताछ के आधार पर बुधवार को गिरोह के सदस्य विकास सिंह परिहार निवासी शहडोल और प्रिंस कुमार सिंह निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया गया। विकास आईपीएस एकेडमी से बायोटेक कर रहा है। उसने पूछताछ में बताया कि देश के 22 राज्यों के ठगों ने वाट्सएप पर ओटीपी सेलर, ओटीपी अनलिमिटेड, ओटीपी ग्रुप, अखिल भारतीय ओटीपी संघ सहित ढाई सौ से अधिक ऐसे ग्रुप बना रखे हैं जिन पर फर्जी सिम मिलती हैं। ग्रुप पर ही ऑर्डर कर उड़ीसा और राजस्थान से केवायसी अपडेटेड सिम मंगवाई थीं। इनके जरिए उसने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और ई-वॉलेट पेटीएम पर फर्जी आईडी बना ली।