पंजाब असेंबली के घेराव का ऐलान किया

खबरें अभी तक। शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस सरकार पर चुनावी वायदे पूरे न कर पंजाब के लोगों, खास कर किसानों, मजदूरों और समाज के कमजोर वर्गों के साथ किए विशवासघात खिलाफ रोष प्रकट करने के लिए अगले महीने बजट सैशन के पहले दिन पंजाब असेंबली के घेराव का ऐलान किया है। पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग दौरान अकाली दल ने कहा कि कैप्टन सरकार की तरफ से समाज भलाई स्कीमों के लाभ बंद किए जानें के खिलाफ भी पार्टी रोष जताएगी। इस के साथ ही अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव को शानो-शौकत से मनाने का भी ऐलान किया।

समारोह का सारा प्रबंध शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रशासनिक कमेटी की तरफ से अपने स्रोतों के साथ किया जाएगा। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार पर लोगों के साथ किए वायदों से मुकरने की निंदा की गई। कोर कमेटी ने कहा कि पार्टी किसानों और कमजोर वर्गों के हकों के लिए आंदोलन कर कांग्रेस सरकार को मजबूर करेगी।