राम रहीम को दोषी करार देने के बाद डेरे की चेयरपर्सन से पूछताछ जारी है

खबरें अभी तक। 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा मामले में डेरे की चेयरपर्सन से पूछताछ जारी है। इससे पहले सिरसा एस आई टी ने विपासना से पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। जिसके बाद विपासना सिरसा पुलिस के सामने पेश हुई।

बताया जा रहा है कि विपासना से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई। इस मामले में जब विपासना से बातचीत हुई तो कोई जवाब नहीं आया। उधर एस आई टी हेड अजय कुमार का कहना है कि विपासना से सिरसा में हिंसा और डेरे से जो सामान बाहर निकला है, उस बारे में विपासना से पूछताछ की गई है। उन्होंने कहा पंचकूला पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है।