विंटर ओलंपिक 2018 : JioTV पर देखें सभी खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग

खबरें अभी तक। साउथ कोरिया के प्योंगयांग में चल रहे विंटर ओलंपिक 2018 के पांचवें दिन 11 इवेंट होंगे जिसमें 7 के मेडल इवेंट होने हैं. आज जिन खेलों में खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी उसमें एल्पाइन स्कीइंग, बैथालॉन, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, कर्लिंग, आईस हॉकी, ल्यूज, शॉर्ट ट्रेक स्पीड स्केटिंग, स्केलेटन, स्नोबोर्ड और स्पीड स्केटिंग  शामिल हैं.

जियो टीवी भारत में इन खेलों के प्रसारण के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे भारत में मौजूद करोड़ों जियो टीवी यूज़र्स इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं. जियो टीवी ने यूज़र्स की सुविधा के लिए कई एक्सक्लूसिव चैनल बनाए हैं. जिससे 24 x7 पर इन खेलों का पूरा प्रसारण देखा जा सके. इसके अलावा एक सेवन डे कैच अप फीचर भी दिया है. इससे यूज़र्स को यह सुविधा है कि अगर वो किसी मैच को दोबारा देखना चाहें तो देख सकें. साथ ही हाइलाइट्स और रिपीट प्रोग्रामिंग भी की जा रही है.