मुंबई में पले-बढ़े विकास ने जीता ‘साइंटिफिक ऐंड इंजिनियरिंग’ का ऑस्कर

मुंबई के रहने वाले विकास सथाए और उनकी टीम ने 2018 का साइंटिफिक ऐंड इंजिनियरिंग अवार्ड का ऑस्कर जीत लिया है. मुंबई के मुलुंड में रहने वाले विकास की चार सदस्यों वाली टीम को सम्मानित भी किया गया है. शनिवार को दिए गए यह अवॉर्ड शॉटओवर K1 कैमरा सिस्टम के कॉन्सेप्ट, डिजाइन, इंजिनियरिंग और इम्प्लिमेंटेशन के लिए दिया गया.सथाए ने बयान में कहा, ‘2009 में मैंने एक नई कंपनी शॉटओवर कैमरा सिस्टम, न्यू जीलैंड को जॉइन किया.

यहां पर इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य यह था कि यहां पर प्राकृतिक सुंदरता इतनी ज्यादा है कि यह प्रड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को काफी आकर्षित करती है.’ सथाए इसके बारे में समझाते हुए कहते हैं, ‘कैमरा माउंट ऐसी चीज है, जिसे कैमरे और लेंस के बीच में लगा दिया जाता है, जिससे यह किसी भी प्रकार के वाइब्रेशन को फोटो या विडियो क्वॉलिटी पर असर नहीं डालने देता।. इससे कैमरे के हेड को अलग-अलग दिशाओं मे घुमाया भी जा सकता है. इसके जरिए हेलिकॉप्टर में बैठा हुआ आदमी जॉयस्टिक से कैमरे को इधर-उधर घुमाकर विडियो ले सकता है.’ मुंबई के मुलुंड में पढ़ाई कर चुके सथाए कहते हैं, ‘मुझे पढ़ाई में कभी मजा नहीं आया लेकिन टेक्नॉलजी और गैजट्स में मेरी काफी रुचि रही। घरवालों ने भी इसे लेकर प्रोत्साहित किया.’