आंगनबाड़ी वर्कर अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पहुंचे

खबरें अभी तक। आंगनबाड़ी वर्कर अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पहुंच और अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करती आ रही हैं।

लेकिन आज तक सरकार ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि मजबूरन आज उन्हें सडक़ों पर उतरना पड़ा है। उनका कहना है कि उन्हें भी दूसरे कर्मचारियों की तरह सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। और 18 हजार रूपए मासिक वेतन निर्धारित किया जाए।

वहीं हैल्परों को 15 हजार रूपए वेतन के अलावा सभी कर्मचारियों का वेतन समय पर खाते में डालने की व्यवस्था की जाए.। अब उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। जब तक उनका ये प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।