जम्मू में आतंकी हमले के बाद देश में निंदा का दौरा जारी

खबरें अभी तक। जम्मू में हुए आतंकी हमले के बाद देश में हमले की निंदा का दौरा जारी रहा। इसी बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन जम्मू-कश्मीर में सेना के ठिकानों पर बढ़ रहे आतंकी हमलों के बीच सोमवार शाम को सुंजवां आर्मी कैंप पहुंचीं। उन्होंने इस कैंप का हवाई निरीक्षण किया।

यहां से वह आर्मी हॉस्पिटल में भी गईं, जहां वह इस हमले में घायल हुए सैनिकों से मिलीं। इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और आंतकी हमले को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई आतंकी हमले पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सुंजवां में सैन्य अभियान सोमवार सुबह साढ़े दस बजे ही पूरा हो चुका था।

हां जांच अभियान अब भी जारी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस हमले की कीमत चुकानी होगी. सीतारमन ने सीमारेखा पर अत्याधुनिक हथियार तैनात करने और निगरानी बढ़ाने की बात कही है।