71 यात्रियों से भरा रूसी विमान मास्को में क्रैश, सभी 71 लोगों की मौत

खबरें अभी तक। रूस का एक विमान राजधानी के दोमोदेदोवो हवाईअड्डा से उड़ान भरने के बाद मास्को के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें क्रू के छह सदस्यों सहित कुल 71 लोग सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में यात्री और क्रू मेंबर्स के सभी लोग मारे गए हैं.

मीडिया के मुताबिक जैसे ये ही विमान मास्को एयरपोर्ट से उड़ा, रडार से ग़ायब होना शुरू हुआ और फिर दुर्घटना का शिकार हो गया. यह विमान यूराल पर्वतमाला के दक्षिणी छोर पर स्थित ओर्स्क शहर जा रहा था. विमान मास्को के बाहर रामेंस्की जिला में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. एंतोनोव एन -148 विमान का परिचालन घरेलू सारातोव एयरलाइंस करती है.

इमरजेंसी सेवाओं के सूत्रों का कहना है कि ये प्लेन क्रैश हो गया है और इस विमान में सवार किसी भी शख्स के बचे होने की कोई उम्मीद नहीं के बराबर है.