अपने खेल नहीं बल्कि इस कारण ओलंपिक्स में छा रहा है नार्थ कोरिया

खबरें अभी तक। आखिरी बार जब नार्थ कोरिया ने ओलंपिक्स होस्ट किए उसके बाद नार्थ बहुत दूर हो गया कोरिया से जिससे नार्थकोरिया की इकॉनमी बहुत खतरे में आ गई थी और वहां के लोगों को खाने और रहने के लिए बहुत समस्याएं झेलने पड़ी थी।

नार्थ कोरिआ ने 1 साल बाद जब सीओल में समर ओलंपिक्स आयोजित किए थे और उस समए 1989 में वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल आयोजित किआ गया जिसमे ख़रबों रुपए लगाए गए । उस समए Pyongyang ने ओलंपिक्स में आने के लिए मना कर दिए था और इंटरनेशनल बायकाट कर दिए था। ये बायकाट बीजिंग और मास्को में कम्युनिस्टों के द्वारा बिलकुल भी सराहनीय नहीं था।

इस त्यौहार को एक बेहतर मौका समझते हुए नार्थ कोरिया ने दुनिया के सामने एक ऐसा इतिहास रचा जिसमे 170 देशों के आयोजक एक हफ्ते के लिए आमंत्रित किए गए। बहुत सी कलाकृतियां और प्रस्तुतियां पेश कि गई।
105 मंज़िला होटल और एक स्टेडियम का निर्माण किया जिसमे कम से कम 150000 लोग ओलंपिक्स का आनंद उठा सकते थे। 1000 मर्सिडीज़ बेंस गाड़ियों का प्रबंध भी किया गया जो खास अधिकारीयों के लिए थी जो देश विदेश से आए थे।