उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुर्जुग महिला का सपना किया पूरा, अपनी गाड़ी में घुमाया चंडीगढ़

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक बुर्जुग महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर चंडीगढ़ घुमाया। दरअसल बीते मंगलवार को झज्जर जिले के जसौर खेड़ी गांव निवासी एक बुर्जुग महिला उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के चंडीगढ़ सेक्टर 2 स्थित आवास पर पहुंची। जब बुर्जुग महिला वहां पर पहुंची तो उस वक्त दुष्यंत चौटाला अपनी गाड़ी में काफिले के साथ ऑफिस के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान दुष्यंत चौटाला ने महिला को देख अपनी गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से उतकर महिला से मिले। इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने महिला से चंडीगढ़ आने का कारण पूछा।

महिला ने बताया कि वह अपने पोते की शादी का निमंत्रण उन्हें देने आई है। दुष्यंत उन्हें कोठी में ले गए और चाय पिलाई। निमंत्रण लिया और शादी समारोह में शामिल होने का वादा किया। इसी बीच दुष्यंत चौटाला ने बुर्जुग महिला से पूछा कि ‘कभी चंडीगढ़ घूमी हो या नहीं?’ इस पर महिला ने हसकर जवाब देते हुए कहा कि ‘बेटा, मन्नै कौन चंडीगढ़ दिखाव था?’  बुर्जुग महिला की यह बात सुनते ही दुष्यंत ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और उन्हें चंडीगढ़ की सैर करवाते हुए अपने सरकारी कार्यालय ले गए। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने महिला को चंडीगढ़ घूमाते हुए उन्हें यहां के बारे में भी बताया ।