IGNOU पर भी कोरोना का असर, बढ़ाई गई असाइनमेंट जमा करने की तारीख

ख़बरें अभी तक।  दुनियाभर में कोरोना वायरस से हाहाकार है। भारत में भी इस वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। WHO ने इसे पहले ही महामारी घोषित कर दिया है। वहीं देशभर के कई राज्यों में कोरोना के खौफ के चलते सभी स्कूलों, सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश दे दिए गए है।  इसी बीच अब IGNOU के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

कोरोना का देखते हुए अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने भी जून के महीने में होने वाले टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए असाइनमेंट सबमिशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। IGNOU ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर के ये जानकारी साझा की है। बता दें कि पहले असाइनमेंट सबमिट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च तक थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। इसी के चलते अब स्टूडेंट्स जून के टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए 30 अप्रैल तक असाइनमेंट जमा कर सकेंगे।