देश में बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप, 73 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

ख़बरें अभी तक। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देश में इस वायरस ने अब तक 73 लोगों को अपना शिकार बना दिया है. वीरवार को लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर सभी राज्यों से संपर्क में है. इसके अलावा भारत सरकार की तरफ से विदेश से भारतीयों को लाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस का टेस्ट किसी आम लैब में नहीं हो सकता है, इस वजह से देश के कई हिस्सों में 51 लैब बनाई गई हैं. इसके अलावा 56 जगह पर कलेक्शन सेंटर हैं. सरकार ने एक पूरी लैब और वैज्ञानिक को ईरान को भेजा है, अभी उसमें कस्टम की दिक्कत है. बता दें कि चीन के बाद भारत में भी इस वायरस ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. विदेश से आने वाले लोगों पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहे है. लोकसभा में मंत्री ने जानकारी दी कि हम विदेश से आए लोगों की निगरानी कर रहे हैं. स्क्रीनिंग में किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं है. 17 जनवरी को दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु-कोच्चि जैसे एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग शुरू हुई थी, लेकिन अब 30 एयरपोर्ट पर जांच हो रही है.