भारत में कोरोना वायरस के अबतक 59 केस, केरल में सर्वाधिक 14 केस आए सामने

ख़बरें अभी तक । देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में इस वायरस ने 59 लोगों को अपनी चपेट ले लिया है. बता दें कि केरल में अबतक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है. मंगलवार को ही केरल में 10 से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आए. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, इसी के बाद भारत में एंट्री दी जा रही है. सरकार द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो गई है. अगर दुनियाभर की बात करें, तो पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4000 पार कर चुकी है. चीन के बाद भारत में भी कोरोना ने हड़कंप मचा कर रख दिया है.