देश में कोरोना के 4 नए मामले, भारत में 43 हुई कोरोना वायरस मरीजो की संख्या

ख़बरें अभी तक । भारत में कोरोना वायरस का असर कम होता नज़र नही आ रहा है. सोमवार को देश में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए है. इन मामलों के बाद देश में कोरोना से ग्रसित मरीजों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है. दिल्ली, यूपी के आगरा और जम्मू-कश्मीर और केरल के एर्णाकुलम से एक-एक नया मामला सामने आया है.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नए मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य में अब तक संक्रमण के छह मामले सामने आ चुके हैं. अपने माता-पिता के साथ इटली की यात्रा पर गया तीन साल का बच्चा 7 मार्च को ही परिजनों के साथ वापस भारत लौटा था. परिवार को यहां के एक अस्पताल में अलग से निगरानी में रखा गया था, जहां बच्चे में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण सामने आए हैं.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को पांच मामलों की पुष्टि की थी. इनमें से तीन ने इटली की यात्रा की थी और पठानमथिट्टा जिले में अन्य दो लोगों के संपर्क में आए थे. भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को जम्मू से एक केस सामने आया है, जो कि ईरान से लौटे व्यक्ति में लक्षण मिले हैं. जम्मू के मेडिकल कॉलेज में दो लोगों को भर्ती कराया गया है. इनमें से एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पॉजिटिव मिले हैं. देश में बढ़ रहे मरीजों से हड़कंप मचा हुआ है.