Coronavirus : दिल्ली के बाद जम्मू में कोरोना वायरस का पहला मामला, देश में 32 लोगों में पुष्टि

ख़बरें अभी तक । देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली के बाद अब जम्मू में कोरोना वायरस की पुष्टि एक मरीज में हुई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32 तक पहुंच गई. इस व्यक्ति का जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार हो रहा है. जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है. इस मामले के आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने जम्मू में अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि इससे पहले इस वायरस के मामले दिल्ली व तेलंगाना में आ चुके है. जम्मू में इससे पहले प्रशासन ने जानकारी दी थी कि जम्मू के दो संदिग्ध रोगियों की परीक्षण रिपोर्ट आई है. उनके वायरस से संक्रमित होने की बेहद संभावना है.जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है. दोनों ने डॉक्टरों की सलाह न मानते हुए अस्पताल छोड़ दिया था और बाद में उन्हें वापस लाया गया.जम्मू और सांबा जिलों में सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने की भी घोषणा की है. बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस पर भी रोक लगा दी गई है.