हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट, सीएम करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मामले आने से हड़कंप मच गया है. इन मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. कोरोना वायरस की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रिवालसर में एक जांच केंद्र स्थापित किया है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कांफ्रेंस की. बता दें कि हिमाचल में कोरोना वायरस की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मच गई है. हालाकिं सरकार दावा कर रही है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारिया पूरी है. सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा मे जानकारी कोरोना वायरस के दो संदिग्ध टांडा अस्पताल में दाखिल हैं. दोनों इटली से लौटे हैं. वहीं आईजीएमसी शिमला में एक मरीज दाखिल है जो साउथ कोरिया से आया है. तीनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. चीन के बाद करीब 12 देशो में इस वायरस ने दस्तक दे दी है. नेपाल में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए है. हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर सरकार आज उच्च स्तरीय बैठक भी करेगी.