आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला सीईओ बनकर रोमांचित हूं-इंदिरा नूई

खबरें अभी तक। पेप्सिको की चेयरमैन और सीईओ इंदिरा नूई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पहली फीमेल इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया. नूई जून 2018 में परिषद से जुड़ेंगी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था से जुड़ने के बाद इंदिरा नूई ने कहा ,‘इस भूमिका के लिए आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला बनकर मैं रोमांचित हूं. बोर्ड, आईसीसी साझेदारों और क्रिकेटरों के साथ काम करने का मुझे इंतजार है.’

आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा ,‘एक और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और वह भी महिला को नियुक्त करना आईसीसी के संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम है.’ उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है, लेकिन उन्हें दोबारा नियुक्त किया जा सकता है.

 भारत में पैदा हुई इंदिरा कृष्णमूर्ति नूई एक वरिष्ठ बिजनेस एग्जीक्यूटिव और वर्तमान में पेप्सिको कंपनी की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. पेप्सिको खाद्य और पेय पदार्थों के व्यवसाय में संलग्न कंपनी है.प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स की ‘दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं’ की सूची में उनका नाम लगातार शामिल होता रहा है.