हरियाणा में अब फिर होगी 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं, सरकार ने दिए आदेश

खबरें अभी तक। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हरियाणा सरकार व शिक्षा मंत्री प्रयासरत हैं जिसमें कई ऐसे फैसले लिए गए हैं, जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा रहा है। सरकार द्वारा 12 वीं कक्षा तक लड़कियों के लिए किताबें फ्री तो पहले ही कर दी गई थी और अब सरकार ने एक हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल की घोषणा भी कर दी है। छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार ने आठवीं कक्षा को भी फिर से  बोर्ड बनाने का फैसला लिया है और आगे से आठवीं की परीक्षाएं भी भिवानी बोर्ड लेगा।

गोरतलब है कि 2011 में कांग्रेस सरकार के शासन काल में ये बोर्ड परीक्षा बंद कर दी गई थी। स्कूल अध्यापकों व बच्चों का कहना है कि सरकार का यह सराहनीय फैसला है, इससे शिक्षा कि गुणवत्ता में सुधार आएगा और बच्चों को भी परीक्षा को लेकर एक डर बना रहेगा जिससे बच्चे अधिक मेहनत करेंगे इससे पहले सकूलो में 9वीं क्लास तक बच्चों को फ़ैल नहीं किया जाता था। जिससे बच्चों का बेस खाराब हो रहा था और आगे चलकर दसवी कि बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट खराब आता था इससे बच्चों का भविष्य गर्त में जा रहा था और आगे चलकर बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा में पिछड़ रहे थे।