दक्ष‍िण अफ्रीका ने भारत के ख‍िलाफ वनडे सीरीज के ल‍िए टीम की घोष‍ित

ख़बरें अभी तक । दक्ष‍िण अफ्रीका ने भारत के ख‍िलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के ल‍िए अपनी टीम घोष‍ित कर दी है. 15 सदस्‍यीय दक्ष‍िण अफ्रीका टीम में अनुभवी बल्‍लेबाज फाफ डु प्‍लेस‍िस और रासी वान डेर दुसान की वापसी हुई है. ऑस्‍ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज के ल‍िए इन दोनों प्‍लेयर्स को रेस्‍ट द‍िया गया था. क्र‍िकेट साउथ अफ्रीका ने एक ट्वीट करके बताया क‍ि स्‍प‍िन गेंदबाज तबरेज शम्‍सी इस सीरीज के ल‍िए उपलब्‍ध नहीं हैं. उनकी पत्‍नी को पहले बच्‍चे को जन्‍म देना है, ऐसे में तबरेज सीरीज के ल‍िए उपलब्‍ध नहीं हैं. व‍िकेटकीपर बल्‍लेबाज क्‍व‍िंटन ड‍िकॉक टीम की कप्‍तानी करेंगे. बाएं हाथ के स्‍प‍िनर जॉर्ज ल‍िंडे सीरीज के ल‍िए चुनी गई टीम में शाम‍िल हैं.दक्ष‍िण अफ्रीका की टीम 12 मार्च से 18 मार्च तक भारत के दौरे पर रहेगी और यहां तीन वनडे मैच खेलेगी. यह मैच धर्मशाला, लखनऊ और कोलकाता में खेले जाएंगे. दक्ष‍िण अफ्रीका की वनडे टीम इस प्रकार है.. क्‍व‍िंटन ड‍िकॉक (कप्‍तान और व‍िकेटकीपर), तेंबा बावुमा, रासी वान डेर दुसान, फाफ डु प्‍लेस‍िस, काइले वेरेन, हेनर‍िक क्‍लासेन, डेव‍िड म‍िलर, जॉन जॉन स्‍मट्स, एंड‍िले फेलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो स‍िपम्‍ला ब्‍यूरेन हैड्र‍िक्‍स, एनर‍िक नार्ट्जे, जॉर्ज ल‍िंडे और केशव महाराज. सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है.. पहला मैच: 12 मार्च, धर्मशाला दूसरा मैच: 15 मार्च, लखनऊ तीसरा मैच: 18 मार्च, कोलकाता.