हिमाचल में फिर मौसम लेगा करवट, पांच मार्च को प्रदेश के आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 3 से 7 मार्च तक बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है. इसके साथ ही पांच मार्च के लिए प्रदेश के आठ जिलों शिमला, सोलन, कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी में येलो अलर्ट जारी किया है. ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में रविवार को शिमला समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह धूप खिली रही. दोपहर के समय मौसम खराब होने से हल्की बारिश हुई. सोलन में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. आने वाले दिनों में एक बार फिर से प्रदेश में बारिश होती है तो ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा. प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान केलांग -5.8, कल्पा -0.4, मनाली -0.2, कुफरी -2.4, शिमला 3.0, सुंदरनगर 4.1, भुंतर 6.1, धर्मशाला 6.8, ऊना 10.3, नाहन 11.8, पालमपुर 5.5, सोलन 5.4, कांगड़ा 7.4, मंडी 11.6, बिलासपुर 10.0, चंबा 6.3, और डलहौजी 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.