दिल्ली में CAA को लेकर हिंसक प्रदर्शन, हेड कॉस्टेबल समेत 5 की मौत

ख़बरें अभी तक। दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच बीते सोमवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। सोमवार दोपहर नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच एक बार फिर हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान शुरू हुए हंगामे के बीच भड़की हिंसा में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा समेत 50 अन्य लोगों के घायल होने की ख़बर है।

वहीं दिल्ली में तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 10 जगहों पर पुलिस ने धारा 144 लगाई है, इसक साथ ही जाफराबाद और आसपास के कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है। जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली में इस हिंसा के बाद खजूरी खास इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच बीते रविवार हंगामा शुरू हुआ। लेकिन सोमवार को यह हंगामा और भी हिंसक हो गया। यहां पर CAA के सर्मथकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।