नगर निगम धर्मशाला का चौथा बजट होगा पेश, आय बढ़ाने पर फोकस करेगी नगर निगम

ख़बरें अभी तक। प्रदेश की दूसरी नगर निगम धर्मशाला का चौथा बजट मंगलवार को पेश किया जाएगा। बजट में निगम ने आय बढ़ाने पर फोकस रखा है, वहीं सरकार की अधिसूचना के तहत मर्ज एरिया में अगले साल से टैक्स की तैयारी भी हो चुकी है। निगम ने चौथे बजट में नई स्कीमें शुरू करने का निर्णय लिया है, वहीं स्वच्छता पर जोर देने की व्यवस्था बजट में की गई है।

निगम ने आय बढ़ाने के लिए भी बजट में अहम फैसले लिए हैं, वहीं प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर निगम गंभीरता से काम करेगी। नगर निगम में मर्ज एरिया के संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के तहत अगले साल से प्रॉपर्टी टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि नगर निगम के गठन को चार साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मर्ज एरिया में किसी भी तरह के टैक्स की कोई वसूली नहीं की गई है।

नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मंगलवार को नगर निगम का चौथा बजट पेश किया जाएगा। बजट में शहरवासियों के लिए नई स्कीमें लेकर आ रहे हैं। बजट में सेनिटेशन पर पूरा फोकस रखा जाएगा। आय बढ़ाने के लिए कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे तथा प्रॉपर्टी टैक्स पर ज्यादा फोकस किया जाएगा।