बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वाले का 34 हजार रुपए का चालान

खबरें अभी तक। कैथल में पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइक का ट्रैफिक पुलिस द्वारा 34 हजार रुपए का चालान काटकर बाइक को इंपाउड कर लिया गया। बुलेट बाइक का साइलेंसर मोडिफाइ करने वाले मैकेनिक का पता करके उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जब्त की गई बुलेट बाइक एसएचओ सिविल लाईन को सोंप दी गई है। थाना प्रबंधक ट्रैफिक सबइंस्पैक्टर मुखत्यार सिंह ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार पटाखे की आवाज निकालने वाले मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले चालको पर शिकंजा कसने के लिए यातायात पुलिस के सबइंस्पैक्टर शमशेर सिंह की टीम पेहवा चौंक पर निरंतर पैनी नजर रखे हुए है।

इस कड़़ी दौरान उक्त टीम द्वारा शनिवार को पेहवा चौक पर बुलेट मोटरसाइकिल नं. एचआर08पी-5700 पर बगैर हेल्मेट पहने बाइक चला रहे कपिल नामक युवक को बाइक सहित उस समय काबु कर लिया गया, जब उसकी बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजे निकाल रही थी, जिसकी वजह से कोई अप्रिय दुर्घटना संभावित थी। जांच के दौरान बगैर हेल्मेट बाइक चला रहे युवक के पास कोई गाडी के कागजात भी नहीं थे