आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, जानिए क्या कुछ रहेगा खास ?

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज यानि वीरवार से शुरू हो रहा है। इस बार सत्र के खासा हंगामेदार रहने के आसार है। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत होगी। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरु होकर 4 मार्च तक चलेगा।

13 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र में पांच छुट्टियां भी रहेगी। 20 फरवरी को बजट सत्र शुरु होने के बाद 21, 22 और 23 फरवरी को अवकाश रहेगा। वहीं 3 मार्च को बजट सत्र का समापन होगा। 28 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही वित्त विभाग है, ऐसे में सीएम मनोहर लाल इस बार बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 फरवरी को भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार का अपना पहला बजट पेश करेंगे।