साउथ अफ्रीका ने चौथे वनडे की शुरू की तैयारी, दो भारतीय खिलाड़ियों से अब भी है हार का डर

खबरें अभी तक।  वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गेंदों का सामना नहीं कर पा रही साउथ अफ्रीकी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने कहा है कि उन्हें इन दोनों स्पिनरों के खिलाफ नए सिरे से रणनीति बनाई है. तीसरे वनडे में जीत के लिए 304 रन के लक्ष्य क पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 40 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई. चहल और यादव ने चार चार विकेट लिए.

डुमिनी ने कहा ,‘हममें से कई उनकी गुगली का सामना नहीं कर सका. उन्होंने इतनी अच्छी गेंदबाजी की कि हम अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पाए. हमें उनके खिलाफ नए सिरे से रणनीति बनानी होगी. उन्होंने हमें हर विभाग में उन्नीस साबित किया.’ उन्होंने कहा कि सीरीज में अभी तीन मैच बाकी है और वे चौथे मैच से पहले गंभीर विचारमंथन करेंगे.

उन्होंने कहा ,‘एक योजना होनी जरूरी है. हम चौथे मैच से पहले आत्ममंथन करेंगे. हम उनके स्पिनरों को नहीं खेल पा रहे हैं.’ डुमिनी ने कहा ,‘हमें उनका तोड़ निकालना होगा. जब आप उनकी ढीली गेंदों को भी नहीं खेल पा रहे तो इसका मतलब है कि आप सहज नहीं हैं. एक बार सहज होने पर आप आत्मविश्वास के साथ खेल सकते हैं.’

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 160 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट में उनका 34वां शतक है. डुमिनी ने कहा कि कोहली अलग ही लीग में है और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को उनके बल्ले पर अंकुश लगाने के लिए अलग तरीके से सोचना होगा. उन्होंने कहा ,‘वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है. आपको उसके खिलाफ एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए. हमने मौके बनाए लेकिन उन्हें भुना नहीं सके.’