कोरोना वायरस से चीन में हाहाकार, मरने वालों की संख्या पहुंची 1700 के पार

ख़बरें अभी तक। चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही आपातकाल घोषित कर चुका है। वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हुबेई प्रांत में अब तक इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1700 के पार पहुंच चुकी है।

वहीं प्रांत के स्वास्थ्य आयोग  ने कोरोना वायरस के 1,933 नए मामले सामने आने की पुष्टि की है। बता दें कि चीन से फैला कोरोना वायरस महामारी का रुप ले चुका है। चीन में इस वायरस ने मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जबकि कई अन्य देशों से भी इस वायरस के कारण लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे है। सूत्रों के मुताबिक चीन में अभी भी कोरोना वायरस से कम से कम 70,400 लोग संक्रमित हैं। इनमें से सबसे अधिक लोग हुबेई प्रांत में हैं, जहां से दिसंबर में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था।