केमिस्ट्री प्रैक्टिकल के दौरान विस्फोट होने से चार छात्र घायल, एक PGI भर्ती

ख़बरें अभी तक। शिमला के माहेश्वरी देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतियाना की केमिस्ट्री लैब में 12वीं कक्षा के केमिस्ट्री प्रैक्टिकल के दौरान विस्फोट होने से चार छात्र घायल हो गए हैं। जिनमें से एक को पीजीआई रेफर किया गया है। बता दें कि प्रैक्टिकल के दौरान चार छात्र और एक छात्रा लैब में मौजूद थीं। हादसे का कारण छात्रों द्वारा केमिकल का गलत इस्तेमाल करना बताया जा रहा है।

जिससे विस्फोट हुआ है, इस हादसे में दो छात्रों को आंखों और चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं, जबकि दो को हल्की चोटें आई हैं। एक छात्र सुरक्षित है। मतियाना अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को आईजीएमसी रेफर किया गया है, जहां से एक को पीजीआई (PGI) भेज दिया गया है। घायल छात्रों में अजीत, मुकुल, बंटी शर्मा और निकिता वर्मा शामिल हैं। इसमें बंटी शर्मा और निकिता वर्मा मामूली घायल हुए हैं।