शाहीन बाग प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कहा हर कोई सड़क पर उतरेगा तो क्या होगा ?

ख़बरें अभी तक।  नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले करीब दो महीनों से शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि हमारी चिंता सीमित है, अगर हर कोई सड़क पर उतरने लगेगा तो क्या होगा?. बता दें कि पिछले कई दिनों से शाहीन बाग में महिलाएं भी प्रदर्शन कर रही है. याचिका में अपील की गई है कि अदालत इस रास्ते को तुरंत खोलने का आदेश दें. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि हम अधिकारों की रक्षा के लिए विरोध और आवा उठाने के खिलाफ नहीं हैं. जस्टिस कौल ने कहा कि जनता को समस्या हो सकती है लेकिन मुद्दा जनजीवन को ठप करने की समस्या अभी भी जुड़ा है. CAA और NRC को लेकर देश में विरोध हो रहा है. दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग में आए दिनों विरोध किया जा रहा है. शाहीन बाग में रास्ते बंद करके विरोध कर रहे है. सरकार भी इस प्रदर्शन को लेकर कोई उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है.