खाली खजाने का तो राजा बहाना असल में पंजाब के लोगों से बदला ले रहा है

खबरें अभी तक। ‘‘खाली खजाने का तो राजा (मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह) बहाना बना रहा है, असल में तो वह पंजाब के लोगों से बदला ले रहा है।’’ यह शब्द पूर्व उप-मुख्यमंत्री व अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने गांव कुतबा में बड़े घल्लूघारे की कांफ्रैंस में लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि पंजाबियों का खजाना कभी खाली नहीं हो सकता। 31 मार्च को नए टैक्स सरकारी खजाने में जमा हो जाते हैं। इसके बाद कर्मचारियों को नए वेतनों व नए प्रोजैक्टों के लिए पैसे दिए जाते हैं।  अकाली सरकार ने जो लोगों को सुविधाएं दी थीं वह सभी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दीं। वित्त मंत्री तो हर समय नए टैक्स लगाने की बात कहता रहता है। कैप्टन ने हाथ में गुटका साहिब लेकर किसानों का पूरा कर्जा माफ, हर घर को नौकरी व 2500 रुपए पैंशन देने की बात कही थी पर न तो किसानों का कर्जा माफ किया गया व न ही लोगों को पैंशनें दी गईं।