ख़बरें अभी तक। पंजाब के संगरूर में अचानक स्कूल वैन में आग लगने से वैन में बैठे 12 बच्चों में से 4 बच्चों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर को हुए इस हादसे 8 बच्चों को बचा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयानक थी कि पूरी वैन जलकर खाक हो गई है।
वहीं पुलिस ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को लेकर लौंगोवाल की तरफ जा रही थी। रास्ते में गांव केहर सिंह के पास वैन में अचानक आग लग गई। जिस वजह से 4 बच्चों की आग में झुलसने से मौत हो गई और 8 बच्चों को बचा लिया गया है।